जगदलपुर। बारिश के मौसम में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की खूबसूरती अपने पूरे रंग में नजर आती है। चारों तरफ हरियाली, झरनों का शोर, और घने जंगलों का नज़ारा हर किसी का मन मोह लेता है। ऐसे में अब बस्तर घूमने वालों के लिए एक और नया मौका मिल रहा है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बस्तर जिला प्रशासन ने पहली बार ‘मानसून ट्रैक’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें बारिश के इस मौसम में पर्यटक झरनों, पहाड़ों और जंगलों के बीच ट्रैकिंग कर सकेंगे। जुलाई से मानसून के पूरे सीजन तक यह कार्यक्रम चलेगा।
इस खास ट्रैकिंग कार्यक्रम में पर्यटकों को स्थानीय गाइडों की मदद से बस्तर के सुंदर इलाकों में घुमाया जाएगा। इसमें चित्रकोट, तीरथगढ़, चित्रधारा, मेंदरीघूमर, तामड़ाघूमर, बीजाकसा, मिचनार जैसे स्थान शामिल हैं। इन जगहों पर न केवल ट्रैकिंग होगी, बल्कि बोटिंग, रिवर क्रॉसिंग, बर्ड वॉचिंग, ट्राइबल फूड, कैम्पिंग और बोनफायर जैसी गतिविधियों का भी आनंद उठाया जा सकेगा।
इन ट्रैकिंग रूट्स पर मिलेगा रोमांच..
चित्रकोट से करबहार (मिनी गोवा) तक ट्रैकिंग और बोटिंग।
मेंदरीघूमर से इंद्रावती नदी और तामड़ाघूमर तक जंगलों में ट्रैकिंग, क्रोकोडाइल साइटिंग और प्राकृतिक स्वीमिंग स्पॉट।
तीरथा से बीजाकसा तक ट्रैकिंग के साथ कैम्पिंग, स्थानीय कहानियों की जानकारी और आदिवासी भोजन का स्वाद।
बीजाकसा से मेंदरी तक वॉटरफॉल और वैली व्यू का नजारा।
मिचनार हिल्स, कैलाश गुफा, शिवगंगा, माचकोट और तिरिया जैसे इलाकों में ट्रैकिंग के साथ जंगल सफारी और झरनों का आनंद।
कैसे पहुंचे बस्तर..
ट्रेन: विशाखापट्टनम से रोजाना रेल सेवा।
हवाई जहाज: हैदराबाद से रोज और दिल्ली से हफ्ते में दो दिन विमान सेवा।
बस सेवा: रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, हैदराबाद और विशाखापट्टनम से सीधी बसें चलती हैं।
इस कार्यक्रम को “अनएक्सप्लोर्ड बस्तर” अभियान के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी और बुकिंग के लिए संपर्क करें..
9109188567, 8962991988
अगर आप भी इस मानसून में रोमांच और प्रकृति का असली मजा लेना चाहते हैं, तो बस्तर का यह ट्रैकिंग कार्यक्रम आपके लिए शानदार मौका है।