28 C
New York
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

सावधान यात्रीगण! दर्जनों ट्रेनें रद्द, रूट और टाइम में बड़ा बदलाव, देखें लिस्ट..

बिलासपुर। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहें हैं तो ये खबर आपके लिए हैं।दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल स्थित झारसुगुड़ा यार्ड में आधुनिकीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग जैसे कई विकास कार्य होने हैं।जिसके कारण 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक रेलवे ने बड़े पैमाने पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए हैं।

इस दौरान कई ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे, कुछ बीच रास्ते में समाप्त की जाएंगी, और कई प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से रवाना होंगी।

 

पूरी तरह रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें…

1. 18109/18110 टाटा–नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस
19–21 अगस्त, 24 अगस्त–2 सितंबर, 5–10 सितंबर तक

2. 17007/17008 चर्लापल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस
26 अगस्त–9 सितंबर (अप), 29 अगस्त व 12 सितंबर

3. 17005/17006 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस
28 व 31 अगस्त

4. 07051/07052 चर्लापल्ली–रक्सौल स्पेशल
30 अगस्त व 2 सितंबर

5. 12767/12768 नांदेड़–संतरगाछी एक्सप्रेस
8 व 10 सितंबर

6. 13425/13426 मालदा टाउन–सूरत एक्सप्रेस 6 व 8 सितंबर

7. 20821/20822 पुणे–संतरगाछी एक्सप्रेस
6 व 8 सितंबर

बदले हुए रूट से चलेंगी ये ट्रेनें…

18477 पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
23, 25, 27, 29, 31 अगस्त व 8 सितंबर को

नया मार्ग: कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–ईब।

18478 ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस
26, 28, 30 अगस्त व 1, 8, 9 सितंबर को

नया मार्ग: ईब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक।

 

बीच रास्ते में खत्म होंगी ये ट्रेनें…

13288 आरा–दुर्ग एक्सप्रेस
23, 25 अगस्त से 1, 8, 9 सितंबर तक
केवल आरा से राउरकेला तक चलेगी

13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस
24, 26 अगस्त से 2, 9, 10 सितंबर तक
केवल राउरकेला से आरा तक चलेगी

देर से रवाना होने वाली ट्रेनें…

1. 22844 पटना–बिलासपुर एक्सप्रेस
24 अगस्त – 3 घंटे देरी

2. 12262 हावड़ा–मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस
26 अगस्त, 1 व 8 सितंबर – 5 घंटे देरी

3. 12261 मुंबई सीएसटी–हावड़ा एक्सप्रेस
26, 28 अगस्त व 9 सितंबर – 6 घंटे देरी

4. 12222 हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस
28 व 30 अगस्त – 5 घंटे देरी

5. 12812 हटिया–एलटीटी एक्सप्रेस
30 अगस्त – 3 घंटे देरी

6. 12221 पुणे–हावड़ा एक्सप्रेस
30 अगस्त, 1 व 8 सितंबर – 6 घंटे देरी

7. 13426 सूरत–मालदा टाउन एक्सप्रेस
1 सितंबर – 6 घंटे देरी

रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन नंबर से अवश्य जांच लें।

झारसुगुड़ा यार्ड में चल रहे इस तकनीकी कार्य का असर पूरे क्षेत्र की रेल सेवाओं पर पड़ेगा। अगर आप इस अवधि में यात्रा करने वाले हैं, तो योजना बनाते समय इस अलर्ट को जरूर ध्यान में रखें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search