बिलासपुर। गणेश चतुर्थी पर्व पर इस बार भी ग्राम पंचायत महमंद वार्ड क्रमांक 17 में जय अंबे उत्सव समिति द्वारा भव्य गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के आगमन से पूरे गांव में उल्लास और भक्तिमय वातावरण का माहौल बन गया है।
समिति और ग्रामवासियों ने मिलकर मंत्रोच्चार और विधिविधान से गणेश भगवान को विराजमान किया। प्रतिमा स्थापना के बाद से ही सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन का दौर जारी है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस उत्सव में उत्साह के साथ शामिल हो रहा है।

प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणेश भगवान के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में महाआरती, प्रसाद वितरण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गणेश उत्सव का समापन शोभायात्रा और विसर्जन के साथ किया जाएगा, जिसमें पूरे क्षेत्र के लोगों के शामिल होने की संभावना है। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर यह आयोजन गांव में धार्मिक एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश भी दे रहा है।
इस मौके पर विक्की निर्मलकर, बजरंग रजक, किशन निर्मलकर, जितेंद्र रजक, राहुल निषाद, सुनील यादव, लखन यादव, छोटू भाई कौशल रजक, पंकज यादव, रवि यादव, राहुल यादव, लकी निषाद, चंदू रजक, अंशु रजक, राजा निषाद, गोपी यादव, संदीप निषाद मौजूद रहे।

