तखतपुर। परसाकापा गांव स्थित प्रसिद्ध पाठ बाबा मंदिर में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ़ मोटू की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।
सुबह रोज़ाना की तरह लगभग 6 बजे पुजारी की मां मंदिर पहुँचीं। जैसे ही उन्होंने बेटे का रक्तरंजित शव देखा, उनके चीखने की आवाज़ से गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोग मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
हत्या की खबर मिलते ही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल मौके पर पहुँचे और उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद एसएसपी रजनीश सिंह, एडिशनल एसपी (ग्रामीण) अर्चना झा, एसडीओपी नूपुर उपाध्याय सहित फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुँची और बारीकी से जांच शुरू की।
पुलिस का कहना है कि अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सभी संभावित पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। वहीं, अचानक घटी इस वारदात ने ग्रामीणों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए।

