-0.5 C
New York
Tuesday, December 16, 2025

Buy now

परचम कुशाई के साथ शुरू हुआ लुतरा शरीफ में बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का 67वां सालाना उर्स, बाबा सरकार के चाहने वालों में दिखा जबरदस्त उत्साह..

नागपुर की जमील मैकस मटका पार्टी ने जमाया रंग, दोपहर बाद निकला शाही संदल चादर, रात में नातिया मुशायरा ने बांधा समां..

बिलासपुर। सूफी संत हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाहि अलैह के 67वें सालाना उर्स का आगाज़ गुरुवार को परचम कुशाई के साथ हुआ। सुबह 11 बजे दरगाह लूतरा शरीफ में इंतेजामिया कमेटी, खादिम, मुस्लिम जमात, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों जायरीनों की मौजूदगी में झंडा फहराया गया। इस दौरान नागपुर की जमील मैकस मटका पार्टी ने बाबा इंसान अली शाह के नाम पर कलाम पेश कर माहौल को सूफियाना बना दिया।

परचम कुशाई के जुलूस में मलंग और कलंदरों की टोली ने अपने पारंपरिक करतबों से लोगों को हैरत में डाल दिया। साथ ही आतिशबाज़ी और रंग-बिरंगे कागज़ों की बारिश ने दरगाह परिसर को रोशन कर दिया।

उर्स के पहले दिन दोपहर 3 बजे संदल चादर दरगाह से निकाला गया। संदल जुलूस मटका पार्टी के साज-संगीत के साथ मुख्य मार्गों से होते हुए दादी अम्मा की दरगाह पहुंचा, जहां चादर पेश कर अमन-ओ-शांति की दुआ मांगी गई।

जायरीनों की भारी भीड़ को देखते हुए इंतेजामिया कमेटी ने विशेष लंगर का इंतज़ाम किया है। 24 घंटे जारी इस लंगर में चाय-नाश्ता, शाकाहारी प्रसाद और बुज़ुर्गों व शुगर के मरीज़ों के लिए नांद रोटी की अलग व्यवस्था की गई है।

रात 9 बजे ऑल इंडिया नातिया तरही मुशायरा का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के मशहूर उर्दू शायर मोहम्मद अली फ़ैज़ी, नदीम रज़ा फ़ैज़ी, गुलाम नूरे मुस्सम और ज़ैनुल आबेदीन ने अपनी नातिया शायरी से देर रात तक महफ़िल सजाई। मुशायरे का संचालन शायर कफ़ील अम्बर अशरफ़ी ने किया।

उर्स की तैयारियों और व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल और तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उर्स के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे खम्हरिया मस्जिद स्थित नानी अम्मा की दरगाह से राज बैंड पार्टी की अगुवाई में शाही संदल चादर निकलेगी, जो मुख्य मार्गों से होती हुई बाबा इंसान अली शाह की दरगाह पहुंचेगी। वहीं रात 9 बजे मुस्लिम समाज के धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी साहब की तकरीर (प्रवचन) होगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search