बिलासपुर। बिलासपुर में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रेलवे अस्पताल और सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रेलवे ने मानवीय दृष्टि से संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल यात्रियों को तुरंत राहत के रूप में प्रति व्यक्ति 50,000 की सहायता राशि दी है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने अस्पतालों में जाकर घायलों को सहायता राशि सौंपी और उनके उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया। रेलवे प्रशासन ने बताया कि घायलों की हालत पर लगातार नज़र रखी जा रही है और आगे भी हर संभव मदद जारी रहेगी।

बता दे कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस पूरे घटनाक्रम की नई दिल्ली स्थित वार रूम से पूरी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज और मुआवजा वितरण में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।


