रायपुर। नई दिल्ली प्रवास के दौरान बुधवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू (अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री) से छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने मुलाक़ात कर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों से उन्हें अवगत कराया है। नए वक्फ बिल और छत्तीसगढ़ राज्य में वक्फ संपत्ति के बारे में उनसे डॉ राज ने विस्तार से चर्चा की। छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे में भी डॉ सलीम राज ने उन्हें जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर सलीम राज ने छत्तीसगढ़ के प्रतीक गमछा पहनाकर उनका सम्मान किया। इस मुलाकात से छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के कार्यों को और बड़ा आधार मिलेगा।