23.9 C
New York
Saturday, July 26, 2025

Buy now

स्वच्छता में छत्तीसगढ़ नंबर वन: 7 शहरों को राष्ट्रपति से मिला राष्ट्रीय सम्मान..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश के 7 नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह सम्मान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को प्रदान किया।

जानिए कौन-कौन से शहरों को मिला सम्मान..

बिल्हा – 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर बना।

बिलासपुर -3 से 10 लाख जनसंख्या की श्रेणी में देश का दूसरा सबसे साफ शहर।

कुम्हारी – 20 से 50 हजार आबादी में तीसरे स्थान पर।

रायपुर नगर निगम – मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड से सम्मानित।

अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर – चुने गए सुपर स्वच्छता लीग (SSL) में।

सुपर स्वच्छता लीग में उन्हीं शहरों को शामिल किया गया, जो पिछले 3 वर्षों में किसी एक साल टॉप 3 में रहे हों और इस बार टॉप 200 में भी स्थान पाया हो। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा ..
“यह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक, नगरीय निकाय और सफाई कर्मियों की मेहनत का नतीजा है। ये 7 शहर अब देशभर के लिए प्रेरणा बनेंगे।”

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह सम्मान सिर्फ शहरों को नहीं, पूरे प्रदेश की मेहनत और स्वच्छता के प्रति संकल्प को दर्शाता है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search