25.3 C
New York
Tuesday, July 29, 2025

Buy now

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी का तीन दिवसीय टीकाकरण और प्रशिक्षण शिविर रायपुर में, सभी पांच संभाग के 631 आजमीने हज को बुलावा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य से वर्ष 2025 में हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों के लिए टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रायपुर में किया गया है। प्रदेश के सभी पांच संभाग से जाने वाले हाजी हज्जनो को यहां प्रशिक्षण के साथ यात्रा से पहले लगने वाले टीके लगाए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने 14,15 और 16 मई यानी 3 दिनों का कार्यक्रम घोषित किया है। जिसमें पहले दिन दुर्ग और बस्तर संभाग,दूसरे दिन सरगुजा और रायपुर संभाग और तीसरे दिन बिलासपुर संभाग के जायरीनों को रायपुर बुलाया गया है। जेल रोड के होटल बेबीलॉन में यह प्रशिक्षण शिविर रखा गया है। इस साल दुर्ग और बस्तर संभाग के दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई,बस्तर,कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर,सुकमा और कांकेर जिले से 248, रायपुर और सरगुजा संभाग के सरगुजा,सूरजपुर, बलरामपुर,कोरिया,मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, जशपुर, रायपुर, धमतरी,बलौदा बाजार, महासमुंद और गरियाबंद जिले से 249, के अलावा बिलासपुर संभाग से बिलासपुर,गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा,जांजगीर चांपा, रायगढ़, मुंगेली और सक्ति जिले के 134 जायरीनों को इस साल हज यात्रा का अवसर मिला है।

बिलासपुर संभाग के हज यात्रियों को टीकाकरण के साथ साथ यहां हज के अरकान पूरे कैसे करने है इसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य हज कमेटी के सीईओ ने सभी जायरीनों से गुजारिश की है कि निर्धारित तिथि और समय पर रायपुर पहुंचकर टीकाकरण और प्रशिक्षण का लाभ जरूर उठाएं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search