बिलासपुर। रेलवे कोचिंग सेंटर में शनिवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां ट्रेन के एक्स्ट्रा कोच की धुलाई कर रहे प्रताप नामक युवक अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

दरअसल, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रताप ठेका कंपनी के जरिए कोचिंग सेंटर में काम करता था। हादसा तब हुआ जब वह कोच की सफाई कर रहा था इस दौरान ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया।
अरुण सोनवानी (पीड़ित का दोस्त )
अन्य कर्मचारियों ने आनन फानन में उसे रेलवे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी गंभीर हालात देख डॉक्टरों की टीम ने सिम्स रेफर कर दिया। इस घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। साथ ही, रेलवे के कार्यस्थलों पर सुरक्षा इंतज़ाम और लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि यदि कार्यस्थल पर पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम किए जाते तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

