बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों और संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए बुधवार तड़के पुलिस ने इलाके में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने फरार अपराधियों, अवैध हथियार लेकर घूम रहे युवकों और माहौल बिगाड़ने की आशंका वाले लोगों पर कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान पुराने मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें
1.निखिल गंगवानी, उम्र 29 वर्ष, निवासी मिनी बेकरी गली, पावर हाउस रोड।
2.अभय छिपेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी बापू उपनगर।
3.विशाल उर्फ बाबू बक्सेल, उम्र 43 वर्ष, निवासी बापू उपनगर।
ये आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे, लेकिन आज पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। साथ ही, चेकिंग के दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में चापड़ जैसे धारदार हथियार लेकर घूमते मिले जिनमें
1.प्रथम चौहान, उम्र 18 वर्ष, निवासी लालखदान परियापारा।
2.विशाल पासी, उम्र 18 वर्ष, निवासी लालखदान परियापारा।
पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
इसके अलावा, इलाके में शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए दो और युवकों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
1.निक्की पाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी लालखदान।
2.कमल पाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी ओवरब्रिज के नीचे, लालखदान।
पुलिस की इस पूरी कार्रवाई का उद्देश्य इलाके में शांति, कानून व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। तोरवा पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर सख्त नियंत्रण रखा जा सके।