-0.5 C
New York
Tuesday, December 16, 2025

Buy now

शहर के रईसजादे होटल के बंद कमरे में कर रहे थे ऐश, पहुंच गई पुलिस …फिर क्या, शराब,हुक्का और दो युवतियों के साथ मिले पांच युवक …एक नाम पर बुक रूम में हो रही थी पार्टी, होटल प्रबंधन को नोटिस, विभागीय कार्रवाई की सिफारिश….

बिलासपुर। धीरे धीरे बिलासपुर शहर भी महानगरों की बुराइयों को ग्रहण करता जा रहा है। बिग सिटी की हरकतें यहां भी आम होने लगी हैं। बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित होटल पैट्रिशियन में बुधवार देर रात सिरगिट्टी पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मार कार्रवाई करते हुए प्रथम तल पर दबिश दी। जांच के दौरान आगंतुक रजिस्टर की जांच कर सभी कमरों की तलाशी ली गई, जिसमें अधिकांश कमरे सामान्य पाए गए। लेकिन कमरा नंबर 2008 में संदेहास्पद स्थिति मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

यह कमरा तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक था, जबकि मौके पर दीपेश हरिरमानी, नवीन पाल, रोहन हाजरा, अविनाश सिंह ठाकुर, अजय मौर्य सहित दो युवतियाँ मौजूद थीं। कमरे में सभी युवक-युवतियाँ शराब का सेवन करते और हुक्का पीते हुए मिले। पुलिस ने मौके पर ही कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान,प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के कारण सभी के विरुद्ध वैधानिक व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई । यह मामला तब और गंभीर हो गया जब यह स्पष्ट हुआ कि कमरा एक व्यक्ति के नाम पर बुक था, लेकिन उसमें कई अन्य लोग रुके थे, जो होटल के नियमों का उल्लंघन है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। नगर निगम एवं नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा के लिए पत्राचार करने की भी बात पुलिस द्वारा कही गई।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search