औचक निरीक्षण में उजागर हुई गड़बड़ियां, 113 बोरी यूरिया जब्त..
कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई, किसानों से ठगी पर कसा शिकंजा..
बिलासपुर। किसानों की जेब काटने वाले कृषि आदान केन्द्रों पर अब प्रशासन का डंडा चल पड़ा है। जिले में लगातार निरीक्षण के दौरान तीन बड़े कृषि केन्द्र गड़बड़ी करते पकड़े गए। कहीं बिना अनुमति यूरिया बेचा गया तो कहीं बिना पंजी स्टॉक गायब मिला। जांच में खुलासा हुआ कि दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ाकर मनमानी कर रहे थे।

बरद्वार का गीतांजली कृषि सेवा केन्द्र बिना अनुमति खाद बेचते पकड़ा गया, बिल्हा के रात्रे कृषि केन्द्र में 113 बोरी यूरिया जब्त की गई और रतनपुर का ओम कृषि केन्द्र बिना सर्टिफिकेट दवाएं बेचता मिला। तीनों ही दुकानों का लाइसेंस कृषि विभाग ने 21 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।

अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि अब किसानों को ठगने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। खाद-बीज की बिक्री सिर्फ तय नियमों और दर पर ही होगी, वरना सीधे कार्रवाई होगी।

