बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश तो कहीं पानी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। पेंड्रा,गौरेला इलाके में भारी बारिश होने की वजह से अरपा भैंसाझार बांध में पानी ज्यादा आ चुका है। बांध की सुरक्षा के मद्देनजर यहां से पानी छोड़े जाने की तैयारी हो चुकी है। अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना के गेट गुरुवार की रात के बाद कभी भी खोले जा सकते हैं। जल संसाधन विभाग ने परियोजना के नीचे अरपा नदी के आसपास रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना के जल ग्रहण क्षेत्र में गत दो-तीन दिनों से लगातार वर्षा हो रही है, जिसके फलस्वरूप बैराज के जल भराव में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में बैराज में 60 प्रतिशत से अधिक जल भराव हो चुका है। बैराज की सुरक्षा हेतु मध्य रात्रि के बाद कभी भी अरपा नदी में पानी छोड़ा जा सकता है।
जिसको ध्यान रखते हुए जल संसाधन विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि नदी किनारे बाढ़ क्षेत्र में स्थापित चल-अचल संपत्ति सुरक्षित स्थानों पर ले जाने। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान ठेकेदार, औद्योगिक ईकाईयों, संस्थानों, निवासरत आम जनता, ग्रामवासी, नदी में कार्यरत निर्माण ऐजेन्सी आदि सभी को सूचित किया है कि नदी के जल प्रवाह को दृष्टिगत रखते हुए अपनी परिसम्पत्तियों, सामग्री, वाहन मशीनरी आदि को बाढ़ क्षेत्र से बाहर सुरक्षित कर लें, ताकि कोई क्षति न हो। अन्यथा बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए जल संसाधन विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।