बिलासपुर। बिलासपुर शहर के पूर्व कांग्रेसी विधायक शैलेष पांडेय से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से धर दबोचा है। आरोपी ने फोन कर विधायक की परिचित महिला की बेटी को अगवा करने की धमकी दी थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस टीम को तुरंत रवाना किया गया और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला 25 जून का है। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नी के मोबाइल पर कॉल कर दिल्ली में पढ़ रही उनकी परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश के निर्देश दिए। थाना प्रभारी सकरी की अगुवाई में बनी टीम लोकेशन के आधार पर प्रयागराज पहुंची और स्थानीय पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ की मदद से आरोपी को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बच्चू झा उर्फ बउआ पांडेय के रूप में हुई है जो बिहार के मधुबनी जिले का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह पीड़िता की एक परिचित से पहले बातचीत करता था, जो बंद हो गई, इसी कारण उसने धमकी दी। पुलिस अब आगे की कारवाई कर रही है। मालूम हो कि कुछ साल पहले आरोपी रायपुर के विश्वविद्यालय में पढ़ाई पूरी की है।