33.4 C
New York
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. 1 जुलाई से रेल किराया थोड़ा महंगा, लेकिन सफर बनेगा ज्यादा आरामदायक..

बिलासपुर। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे मंत्रालय ने 1 जुलाई 2025 से यात्री ट्रेनों के किराए में मामूली बदलाव करने का फैसला लिया है। इसका मकसद सेवाओं को बेहतर बनाना और रेलवे को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। यह बदलाव दूरी और ट्रेन की श्रेणी के हिसाब से किया गया है।

नए किराया ढांचे के अनुसार सामान्य गैर-एसी श्रेणियों में किराया दूरी के हिसाब से बढ़ाया गया है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी यात्रा 500 किलोमीटर तक की है तो आपके किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 501 से 1500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 5 रुपये, 1501 से 2500 किलोमीटर तक के लिए 10 रुपये और 2501 से 3000 किलोमीटर तक के लिए 15 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है। स्लीपर और प्रथम श्रेणी में प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में गैर-एसी श्रेणियों के लिए किराया एक पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है।

यदि आप एसी ट्रेनों में सफर करते हैं, तो भी किराए में बहुत छोटा सा बदलाव किया गया है। एसी चेयर कार, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर और एग्जीक्यूटिव क्लास में प्रति किलोमीटर सिर्फ दो पैसे की वृद्धि की गई है। यह बदलाव राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस, दुरंतो, हमसफर, जन शताब्दी, अंत्योदय, महामना, अमृत भारत और युवा एक्सप्रेस जैसी विशेष ट्रेनों पर भी लागू होगा।

क्या नहीं बदला है..

लोकल ट्रेन और सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं।

आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, GST और अन्य टैक्स पुराने जैसे ही रहेंगे।

1 जुलाई से पहले बुक किए टिकट पर नया किराया लागू नहीं होगा।

कब से लागू होगा नया किराया..

1 जुलाई 2025 से बुक होने वाले नए टिकटों पर ही लागू होगा।

पहले से बुक टिकट पर असर नहीं पड़ेगा।

रेलवे ने सभी जोनल स्टेशनों को निर्देश दिए हैं कि किराए की नई सूची जल्द ही सार्वजनिक करें ताकि यात्रियों को पूरी जानकारी मिल सके।
इस बदलाव से रेलवे को उम्मीद है कि सेवाएं और बेहतर होंगी, और यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी बिना किसी भारी बोझ के।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search