-0.5 C
New York
Tuesday, December 16, 2025

Buy now

भाजपा के गिरते ग्राफ को बचाने की कोशिश ही जीएसटी में कटौती है। आठ साल तक अनाप शनाप जीएसटी स्लैब से जनता को लूटने के बाद अब हितैषी बनने का ढोंग रच रही भाजपा……..हमीदा खान,प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस

बिलासपुर। केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से नेक्स्ट जैन जीएसटी में कटौती की है। 5%,12%,18% और 28% फ़ीसदी स्लैब वाले जीएसटी में आम जनता को राहत देते हुए अब दो स्लैब वाला यानी 5 और 18 फ़ीसदी जीएसटी लगाकर एक बड़ा कदम उठाया है। इस आदेश के बाद देशभर में जीएसटी कटौती की चर्चा तेज हो चुकी है। हर तरफ जीएसटी कम कर दिए जाने का प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है। केंद्र,राज्य सरकार और उनके मंत्री जगह-जगह जाकर जीएसटी से लोगों को होने वाले लाभ बता रहे हैं। वहीं बड़े बड़े विज्ञापन के जरिए आम जनता को जीएसटी कटौती से हो रहे फायदे गिनाए जा रहे हैं। एक ओर जहां जीएसटी में कटौती का श्रेय लेने भाजपा ने जोर लगा दिया है वहीं विपक्षी दल इस कटौती को भाजपा की हार से जोड़ रहे हैं।छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव हमीदा खान का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे 8 साल तक देश की आम जनता, मध्यम वर्गीय और उच्च वर्ग से लगभग 127 लाख करोड रुपए अतिरिक्त जीएसटी कलेक्शन किया है, जिसमें 123 लाख करोड़ आम आदमी से और चार लाख करोड रुपए बड़े व्यापारी और उद्योगपतियों से वसूल किया है। अब जब लोकसभा चुनाव में उनकी स्थिति कमजोर हो रही हैं तो अपनी पार्टी को जनता का हितैषी बताने के लिए 5 फ़ीसदी और 18 फ़ीसदी स्लैब का हिसाब लाकर देश की जनता को भरमाने का काम कर रही है। हमीदा खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को घुटनों पर ला दिया है। 8 साल तक अंधाधुंध सभी लोगों से बड़े स्लैब टैक्स में जीएसटी की वसूल की गई और अब उसी स्लैब में कटौती कर खुद मियां मिट्ठू बन रहे हैं। भाजपा ने यह सारा खेल कम होती लोकसभा सीटों को ध्यान में रखकर किया है उसे आम जनता की तकलीफों और जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search