नवरात्र पर्व पर विशेष पूजा-अर्चना, प्रसाद वितरण से गूंजा भक्ति का माहौल..
शहर की दुर्गा समितियों में सहभागिता कर समाज को दिया एकता और सेवा का संदेश..
बिलासपुर। नवरात्र महापर्व के पावन अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रवीण झा अपने पूरे परिवार सहित माँ महामाया मंदिर पहुँचे और विशेष पूजन-अर्चन किया। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार और भव्य आरती के बीच झा परिवार माँ महामाया के चरणों में नतमस्तक हुआ और प्रदेश तथा समाज के सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा उपरांत उन्होंने मंदिर में आए भक्तजनों को भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया। श्रद्धालुओं और राहगीरों ने आस्था के साथ प्रसाद ग्रहण किया और माँ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

माँ महामाया मंदिर दर्शन के बाद झा परिवार नैला पहुँचा, जहाँ दुर्गा पंडाल में पूजा-अर्चना कर समिति सदस्यों और श्रद्धालुओं से भेंट की। उन्होंने नवरात्र की शुभकामनाएँ दीं और लोगों के बीच आत्मीय संवाद किया। इसके पश्चात वे डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर पहुँचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहाँ प्रवीण झा ने कहा कि डोंगरगढ़ हर बार आत्मिक शांति और नई ऊर्जा देने वाला स्थान है और माँ बम्लेश्वरी की कृपा से प्रदेशवासियों के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे।
नवरात्र पर्व के दौरान झा परिवार ने शहर की विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियों – बहतराई स्टेडियम, सरकंडा सार्वजनिक दुर्गा पूजा, प्रगति संघ काली बाड़ी, मध्य नगरी चौक, जबड़ा पारा, जूनी लाइन, साईं परिसर एवं अन्य समितियों में भी पहुँचकर माता रानी को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने समिति पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं से भेंट की तथा सामूहिक आरती में सहभागिता कर भक्तिमय वातावरण को और जीवंत बनाया। हर स्थान पर उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ और लोगों ने आशीर्वाद की भावना से उनसे जुड़ाव व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रवीण झा ने कहा कि नवरात्र केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि समाज को जोड़ने, एकता को मजबूत करने और सेवा का अवसर है। माँ दुर्गा की कृपा से सबके जीवन में शांति, समृद्धि और उन्नति बनी रहे, यही उनकी प्रार्थना है।

