कव्वालों की सूफियाना महफ़िलों से गूंजा दरगाह परिसर, गुलाब जल के छींटों और दुआओं से महक उठा पूरा लूतरा शरीफ..
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मशहूर सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के 67वें सालाना उर्स का समापन रविवार को लूतरा शरीफ में हुआ। चार दिन चले इस रूहानी जलसे में देशभर से लाखों जायरीन शामिल हुए। उर्स के दौरान मुशायरे, कव्वाली, तकरीर (प्रवचन) और धार्मिक कार्यक्रमों ने माहौल को सूफियाना रंग से भर दिया।
कुल की फातेहा में उठा दुआओं का सैलाब..
अंतिम दिन की सुबह दारुल उलूम फैजाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के छात्रों ने कुरआन शरीफ की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद प्रसिद्ध कव्वाल दिलशाद और इरशाद ने अपनी कव्वालियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में कोरबा शहर काजी डॉ. सैय्यद शब्बीर अहमद ने देश और दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। सभी धर्मों के जायरीन ने हाथ उठाकर “आमीन” कहा और भाईचारे की प्रार्थना की।
कुल का छींटा’ पाने को आतुर रहे जायरीन..
उर्स के समापन पर कुल की फातेहा के बाद गुलाब जल से “कुल का छींटा” दिया गया। मान्यता है कि इससे बरकत और सेहत मिलती है। हजारों जायरीन छींटा पाने के लिए आतुर दिखे।
कव्वालों ने बांधा समा, रातभर झूमते रहे बाबा के दीवाने..
तीसरे दिन मुंबई के मशहूर कव्वाल मुज्तबा अजीज नाजा और राजस्थान के सूफी ब्रदर्स दिलशाद-इरशाद ने सूफियाना कलाम पेश कर माहौल को जोश और इश्क-ए-इलाही से भर दिया। पूरी रात लोग झूमते रहे।
कार्यक्रम में छ.ग. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज और अन्य सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अगले साल और बेहतर इंतजाम किए जाएंगे और दरगाह के विकास के लिए प्रशासन के साथ मास्टर प्लान तैयार होगा।
मीना बाजार और झूले बने आकर्षण का केंद्र..
उर्स मेले में सजी दुकानों, झूलों और खाने-पीने के स्टालों ने बच्चों और महिलाओं का खूब मन मोह लिया। जायरीन ने दरगाह में हाजिरी लगाने के बाद खरीदारी और झूले का आनंद लिया।
वक्फ बोर्ड की टीम ने चढ़ाई चादर, मांगी सलामती की दुआ..
उर्स के दौरान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, एडवोकेट सैय्यद फैसल रिजवी और शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के अध्यक्ष सोहैल सेठी ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और प्रदेश में अमन, सलामती और भाईचारे की दुआ मांगी।
रात के कार्यक्रम में इंतेजामिया कमेटी ने वक्फ बोर्ड की टीम को “निशान-ए-लूतरा” से सम्मानित किया।

सफल आयोजन के लिए कमेटी ने जताया आभार..
दरगाह इंतेजामिया कमेटी ने प्रशासन, पुलिस, ग्राम पंचायत, एनटीपीसी, स्वास्थ्य विभाग और व्यापारिक संगठनों का आभार जताया। आयोजन को सफल बनाने में चेयरमैन इरशाद अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सेक्रेटरी रियाज अशरफी और पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


