मुख्यमंत्री ने कहा.. राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है, राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी।
तोखन साहू, धरमलाल कौशिक और कृष्णमूर्ति बांधी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात।
बिलासपुर। बिलासपुर में हुए रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि “ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घायलों के निःशुल्क और समुचित इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जिला प्रशासन और रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी पीड़ित को इलाज या सहायता में किसी तरह की दिक्कत न हो।
राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “सरकार पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”
इस बीच, आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने रेलवे अस्पताल और सिम्स पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

