सिम्स और रेलवे अस्पताल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने घायलों का हाल जाना, बोले रेलवे की लापरवाही अब जानलेवा बन गई है।
केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप, कहा मालगाड़ियों को दी जा रही प्राथमिकता से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में।
बिलासपुर। मंगलवार को हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद बुधवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सिम्स अस्पताल और रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान डॉ. महंत ने अस्पताल प्रशासन और अधिकारियों से हादसे से जुड़ी जानकारी भी ली।
मीडिया से चर्चा करते हुए महंत ने केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को स्वतंत्र रूप से काम करने नहीं दिया जा रहा है, उनके हाथ बंधे हुए हैं। इस हादसे की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आती है, क्योंकि रेलवे में हो रही लगातार लापरवाही अब लोगों की जान ले रही है।
महंत ने कहा कि सरकार मौतों के वास्तविक आंकड़े छुपा रही है। उन्होंने दावा किया कि “मेरी जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि प्रशासन सिर्फ 11 मौतों की पुष्टि कर रहा है। मौतों के आंकड़े छुपाने का मतलब है। पीड़ित परिवारों को मुआवजा और न्याय से वंचित करना।”
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे अब मालगाड़ियों को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे यात्री सुरक्षा की अनदेखी हो रही है। “कोयला और खनिज ढुलाई से रेलवे को मुनाफा होता है, इसलिए ध्यान सिर्फ उस पर है। लेकिन यात्रियों की जान की कीमत कोई नहीं समझ रहा। यह नीतिगत विफलता है।”
महंत ने मांग की कि मृतक परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

