-4.3 C
New York
Tuesday, December 16, 2025

Buy now

दरगाह लुतरा शरीफ के कैलेंडर का वक्फ बोर्ड ने किया विमोचन,कमेटी ने जायरीनों को बांटा निःशुल्क..

बिलासपुर। शहंशाहे छत्तीसगढ़ हुजूर बाबा सैयद इंसान अली शाह की दरगाह इंतेजामिया कमेटी की पहल पर हर साल की तरह इस बार भी 2026 का “फैजाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह” कैलेंडर तैयार कराया गया है। इस कैलेंडर का विमोचन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज ने किया। विमोचन के मौके पर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मखमूर इक़बाल खान, वक्फ बोर्ड के रिटायर्ड मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. साजिद अहमद फारूकी दरगाह लूतरा शरीफ इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सेक्रेटरी रियाज अशरफी, मेंबर फिरोज खान,दरगाह के खादिम उस्मान खान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा विमोचित सालाना कैलेंडर का वितरण प्रदेश भर में किया जाएगा।अलग अलग जिलों के पदाधिकारियों ने अपने अपने जिलें में इसका वितरण करेंगे इसके साथ ही 8 दिसबंर को हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के महीना उर्स के दौरान दरगाह लुतरा शरीफ पहुंचने वाले जायरीनों को भी कैलेंडर बांटा जाएगा।

राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज ने “फ़ैज़ाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह – 2026” कैलेंडर का विमोचन करते हुए दरगाह लुतरा शरीफ इंतेजामिया कमेटी के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लुतरा शरीफ की दरगाह में आने वाले जायरीनों की ख़िदमत अपने आप में एक इबादत से कम नही है। दरगाह से जुड़ी हर गतिविधि सूफियाना परंपरा और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करती है। कमेटी जिस लगन और निष्ठा से सालाना कैलेंडर सहित सेवा कार्य कर रही है, वह काबिले तारीफ़ है।

डॉ. सलीम राज ने इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों को कहा कि दरगाह में आने वाले जायरीनों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। शासन–प्रशासन की ओर से दरगाह के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग जारी रहेगा।लुतरा शरीफ में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और सुविधाजनक माहौल तैयार करने के लिए वक्फ बोर्ड पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मखमूर इक़बाल खान ने कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में दरगाह लुतरा शरीफ की सराहना करते हुए कहा कि हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की दरगाह पूरे क्षेत्र में अमन, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम देती है। कमेटी द्वारा तैयार किया गया यह कैलेंडर सिर्फ तारीख़ों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है।

उन्होंने इंतेजामिया कमेटी को जायरीनों की बेहतरी के लिए और अधिक सशक्त व्यवस्था बनाने की सलाह दी। मखमूर इक़बाल खान ने कहा, जायरीनों को बेहतर वातावरण मिले, साफ,सफाई, पेयजल, विश्राम तथा अन्य सुविधाएँ दुरुस्त हों इसके लिए हम हर स्तर पर सहयोग देने को तैयार हैं। लुतरा शरीफ के विकास में जो भी आवश्यक होगा, उसके लिए हमारा सहयोग हमेशा उपलब्ध रहेगा।

दरगाह इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने वक्फ बोर्ड को बताया कि उनके सभी पदाधिकारी और मेंबर स्थानीय जनों के साथ मिलकर जायरीनों की खिदमत में लगे हुए है। साथ ही शासन प्रशासन के सहयोग से आवश्यक बुनियादी सुविधाएं जुटाने आवश्यक राशि की मांग की गई है। जिसमें सहमति भी मिलती जा रही है। जल्द ही यहां विकास के काम दिखाई देने लगेंगे। बोर्ड ने कमेटी के प्रयास की जमकर सराहना की और कहा कि इस बार दरगाह में आने वाले जायरीनों की खिदमत के लिए यह कमेटी अच्छा कार्य कर रही है। कमेटी के सभी लोग ऊर्जावान है,जो बेहतर तरीके से अपना योगदान वहां की सुख सुविधाओं को बढ़ाने में दे रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search