नई दिल्ली। गुरुवार दोपहर राजधानी दिल्ली में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद जा रही लोकल ट्रेन (64419 ईएमयू) का एक कोच शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास पटरी से उतर गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह घटना दोपहर करीब 4:10 बजे की है। ट्रेन तिलक ब्रिज होते हुए शिवाजी ब्रिज की ओर बढ़ रही थी, तभी अचानक एक डिब्बा ट्रैक से नीचे उतर गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी कि यह ट्रेन मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) थी। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
रेलवे ने मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की है, जो इस घटना के कारणों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।