नई दिल्ली। अब टोल प्लाज़ा पर बार-बार पैसे देने की झंझट खत्म होने वाली है। केंद्र सरकार ने एक बड़ी सुविधा की शुरुआत करते हुए ₹3000 में FASTag आधारित वार्षिक पास लाने का ऐलान किया है। यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से लागू होगी। देखें वीडियो….
यह पास निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों (जैसे- कार, जीप, वैन आदि) के लिए होगा। पास एक साल या 200 यात्राओं (जो भी पहले हो) तक वैध रहेगा। इसके जरिए वाहन चालक देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना किसी रुकावट के यात्रा कर सकेंगे।
सरकार का कहना है कि इस पहल से टोल प्लाज़ाओं पर लगने वाली लंबी कतारें और ट्रैफिक जाम कम होंगे, साथ ही यात्रियों को तेज़ और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
जल्द ही यह पास राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जहां से लोग इसे आसानी से एक्टिवेट या रिन्यू कर सकेंगे।
यह नीति खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो 60 किलोमीटर के दायरे में रोजाना टोल से गुजरते हैं। इससे समय बचेगा, विवाद कम होंगे और टोल भुगतान की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।