रायपुर। छत्तीसगढ़ में ACB की टीम ने दो बड़ी कार्रवाई की है। लोरमी में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा तो वहीं जगदलपुर में PWD के EE को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल शुक्रवार को ACB बिलासपुर की टीम ने मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी नंदकुमार साहू निवासी पाली के घर में अवैध कनेक्शन से बिजली चल रहा था। जिस पर कार्यवाही न करने के लिए कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता ने नंदकुमार साहू से 50 हजार रुपए की मांग की थी। बहुत मोलभाव करने के बाद सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ। तय सौदा के अनुसार प्रार्थी शुक्रवार को 15 हजार रुपए लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पहुंच गया। कनिष्ठ अभियंता ने रिश्वत की राशि को कार्यालय से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक किराना दुकान के पास पहुंचकर लेने की बात कही। इसके बाद प्रार्थी बताए दुकान के पास पहुंचा जहां पर कुछ देर बाद कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी निजी वाहन क्रमांक cg 12 AL 4403 से पहुंचे। यहां प्रार्थी को गाड़ी के अंदर बुलाकर रिश्वत की रकम 15 हजार रुपए ली। इसके बाद ACB की टिम ने कनिष्ठ अभियंता को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी टीम ने कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मुंगेली न्यायालय में पेश किया है। इसी तरह दूसरी कार्रवाई pwd के कार्यपाल अभियंता अजय कुमार टैंभूरने को उनके घर में छापामार कर गिरफ्तार किया। टैंभूरने जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी विभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ हैं। उनके ऊपर ठेकेदार को काम दिलाने के नाम पर 2 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। ठेकेदार को कार्यपालन अभियंता ने जगदलपुर के साकेत कॉलोनी स्थित अपने सरकारी घर में रिश्वत की रकम लेकर बुलाया था। चूंकि ठेकेदार रिश्वत देना नहीं चाहता था, बल्कि उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। यही कारण है कि ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने EE को पकड़ने की योजना बनाई और सुबह उनके घर पहुंच गए और कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टैंभूरने को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी की जांच और पूछताछ की कार्रवाई अभी जारी है।