बिलासपुर। नशा विरोधी अभियान “चेतना – विरुद्ध नशा” के तहत बेलगहना पुलिस ने कंचनपुर गांव में दबिश देकर 45 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
आरोपी जमुना बाई धनुहार पति धनीराम (उम्र 40 वर्ष), निवासी कंचनपुर बांधपारा, के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई।
रेड टीम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राज सिंह, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम और महिला आरक्षक किरण राठौर की विशेष भूमिका रही।