रायपुर। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में 68 नई शराब दुकानें खोलने के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को राजधानी रायपुर में अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस विरोध को ‘शराब उत्सव’ का नाम देते हुए विरोध के साथ व्यंग्य का सहारा लिया। देखें प्रदर्शन का वीडियो…
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक शराब दुकान के सामने बाजे-गाजे के साथ शराबियों का स्वागत किया। वहां आने वाले लोगों को चना, चखना और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, कई लोगों के माथे पर तिलक भी लगाया गया और उन्हें ‘शराब रत्न’ की उपाधि दी गई।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सरकार नशामुक्ति की बात करती है, वहीं दूसरी ओर शराब दुकानों की संख्या बढ़ाकर सामाजिक तानेबाने को तोड़ने का काम कर रही है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि यह प्रदर्शन केवल विरोध नहीं, बल्कि सरकार को आईना दिखाने की कोशिश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, और इस अनोखे अंदाज के चलते राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गई।