-1.8 C
New York
Tuesday, December 16, 2025

Buy now

कबड्डी में चमका अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता ब्रॉन्ज..

बिलासपुर। बीकानेर (राजस्थान) में 1 से 5 दिसंबर 2025 तक आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 8 पुरुष और 8 महिला टीमें क्वालीफाई हुई थीं। छत्तीसगढ़ से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने 2024-25 में क्वालीफाई किया था।

सेमीफाइनल मुकाबले में बिलासपुर विश्वविद्यालय की टीम को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दूसरे सेमीफाइनल में मिथिला विश्वविद्यालय ने गुरु काशी विश्वविद्यालय को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने दमदार खेल दिखाते हुए 47-26 से मिथिला यूनिवर्सिटी को हराकर खिताब जीत लिया।

विशेष बात यह रही कि पूर्वी क्षेत्र की दो टीमों ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि नॉर्थ जोन की टीमें पहले और चौथे स्थान पर रहीं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहा। यह छत्तीसगढ़ के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में महिला कबड्डी में मिला पहला मेडल है।

टीम की खिलाड़ी नूतन, रुखसार, सरोजिनी, रूपल, संध्या, अनु, वंदना, किरण, सिमरन, रोशनी और पूजा ने शानदार खेल दिखाया। टीम मैनेजर डॉ. बसंत अंचल और प्रशिक्षक दिल कुमार राठौर के मार्गदर्शन में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। महिला टीम मैनेजर सविता लकड़ा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ए. डी. एन. वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. तारनीश गौतम सहित सभी अधिकारियों और प्राध्यापकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search