ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान से प्रभावित होकर सूर्यवंशी समाज के मुखिया सहित 100 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
बिलासपुर। ग्राम बैमा नगोई में सूर्यवंशी समाज के प्रमुख सदस्यों और ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाज के मुखिया रामचंद्र सूर्यवंशी, प्रमोद कुमार सूर्यवंशी, ईश्वर प्रसाद कल्याणी, प्राण नाथ टाइगर और एंथोनी सूर्यवंशी के नेतृत्व में करीब 100 से अधिक ग्रामीणों ने रविवार को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर पार्टी का दामन थाम लिया।
दरअसल, ग्रामीण लंबे समय से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत थे, लेकिन किसी भी स्तर पर उन्हें सुनवाई नहीं मिल रही थी। इस पर उन्होंने आप के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर से संपर्क किया और अपनी समस्याएँ साझा कीं।

जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर, जिला सचिव प्रमोद कुमार पटेल, एस.के. गोयल, नरेंद्र यादव, चंद्रा साहू और रेखा भंडारी के लगातार प्रयासों से कई मुद्दों का समाधान संभव हुआ। इससे प्रभावित होकर सूर्यवंशी समाज के मुखियाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी के सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने नए सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत है तथा ग्रामीणों की आवाज को मजबूती से उठाती रहेगी।

