बिलासपुर। बिलासपुर में ट्रैफिक नियमों से बचने की होड़ ने एक नया रूप ले लिया है दोपहिया वाहन चालक अब चालान से बचने के लिए अजीबो-गरीब तरीके अपनाने लगे हैं कोई बाइक से नंबर प्लेट हटा रहा है तो कोई फर्जी नंबर लगाकर शहर की सड़कों पर बेखौफ घूम रहा है लेकिन अब पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की चालाकियों पर सख्त कार्रवाई होगी और सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।
27 जुलाई की शाम पुलिस ने रिवर व्यू इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया इस दौरान पांच बाइकों को जब्त किया गया जिन पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी और न ही कोई दस्तावेज मौजूद था इसके अलावा सत्रह अन्य दोपहिया वाहनों पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
इन पांचों बाइकों की स्थिति संदिग्ध पाई गई इन पर न कोई पहचान चिन्ह था और न ही कोई वैध रजिस्ट्रेशन जिससे पुलिस को इनके आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल की आशंका हुई है पुलिस अब इनके वास्तविक रजिस्ट्रेशन की जांच कर रही है।
चालान से बचने की इस होड़ में अब लोग कैमरों को चकमा देने के लिए अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट तिरछी या उल्टी-सीधी लगाते हैं ताकि सीसीटीवी उनकी पहचान न कर सके कुछ लोग तो पूरी नंबर प्लेट ही हटा देते हैं जिससे ट्रैफिक कैमरे उन्हें पकड़ न सकें।
सीएसपी निमितेश सिंह का कहना है कि अब ऐसे हथकंडे अपनाने वाले सिर्फ असामाजिक तत्व ही नहीं बल्कि आम लोग भी हैं जो ट्रैफिक नियमों को जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं शहर के प्रमुख चौराहों रिंग रोड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे हाई-टेक कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने दो टूक चेतावनी दी है कि अब बिना नंबर प्लेट या फर्जी नंबर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी अगर कोई व्यक्ति चालान से बचने के इरादे से नंबर प्लेट हटाता है उसमें छेड़छाड़ करता है या नकली नंबर का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आपराधिक मामला दर्ज होगा।
पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा हर चौराहा अब निगरानी में है और नियम तोड़ने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
अगर आप भी दोपहिया वाहन चला रहे हैं तो अब सावधान हो जाएं नियमों की अनदेखी करना केवल चालान तक सीमित नहीं रहेगा यह सीधी गिरफ्तारी और वाहन जब्ती में बदल सकता है अब चालाकी नहीं ईमानदारी ही बचाव है।