बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। जिला प्रशासन ने मृतकों और घायलों की सूची जारी कर दी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हादसे में अब तक 6 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की संख्या इससे अधिक हो सकती है और 10 से ज्यादा लोगों की जान जाने की आशंका जताई जा रही है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वयं 8 मृतकों की पुष्टि की है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कोच में अब भी कुछ यात्रियों के फंसे होने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर संजय अग्रवाल, निगम कमिश्नर अमित कुमार, बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला सहित वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक राहत-बचाव कार्य में जुटे रहे। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डॉक्टरों की टीम और दर्जनभर एंबुलेंस ने मौके पर युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया। देर रात क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कोच को पटरी से अलग कर दिया गया, हालांकि ट्रैक की मरम्मत और बहाली का काम अब भी जारी है।
इस भीषण हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, स्थानीय लोगों में रेलवे प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि यह दुर्घटना रेलवे की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने मांग की है कि इस हादसे की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

फिलहाल रेलवे एवं जिला प्रशासन ने राहत एवं मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

