-0.5 C
New York
Tuesday, December 16, 2025

Buy now

पास लेने के बावजूद बाहर ही फंसे लोग,बिलासपुर में डांडिया उत्सव बना हंगामे का अखाड़ा, देखें वीडियो..

बिलासपुर। बिलासपुर में गरबा और डांडिया की धूम इस बार यादों में नहीं, बल्कि अव्यवस्थाओं और हंगामे के लिए दर्ज हो गई। पास लेकर भी एंट्री न मिलने से नाराज़ लोगों ने जमकर बवाल काटा। भीड़ इतनी बढ़ी कि ट्रैफिक जाम हो गया और हालात बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

रअसल, शहर के अलग-अलग हिस्सों में डांडिया नाइट्स का आयोजन हुआ था। इनमें सबसे चर्चित रहा प्रजाराज्यम ग्रुप का “पंखिड़ा 3.O डांडिया उत्सव”, जो 23 और 24 सितंबर को होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में आयोजित किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर और हरियाणवी गायक मासूम शर्मा सहित कई सितारों को बुलाया गया था। पिछले एक महीने से शहरभर में इस इवेंट की खूब चर्चा रही, और लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ पास खरीदे।

लेकिन जब समय आया तो नज़ारा बिलकुल उलटा था। हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और पास होने के बावजूद लोग एंट्री के लिए जूझते रहे। मंच तक पहुंचना तो दूर, बाहर ही अफरा-तफरी मच गई। कई जगहों पर आयोजन समिति की तैयारियां फेल हो गईं। लोग नाराज़ होकर हंगामा करने लगे।

इस मौके पर पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, इस दौरान कई जगहों पर पुलिसकर्मियों और लोगों के बीच झड़पें भी हुईं। देर रात तक ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

अब बड़ा सवाल यह है कि जिन लोगों ने पास खरीदे लेकिन गरबा नाइट का आनंद नहीं ले पाए क्या आयोजक उनकी राशि वापस करेंगे? या फिर लोगों की उम्मीदों और जेब दोनों पर यह उत्सव भारी पड़ेगा? जवाब अभी बाकी है…

इसके अलावा भविष्य में ऐसे इवेंट में आयोजकों और प्रशासन को पहले से ही ठोस योजना बनानी होगी ताकि जश्न सुरक्षित और आनंदमय रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search