रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह हिरासत में ले लिया। ईडी की यह कार्रवाई भिलाई स्थित बघेल निवास पर हुई, जहां टीम ने छापा मारते ही चैतन्य को कब्जे में ले लिया और पूछताछ के लिए रायपुर दफ्तर ले जाया गया। खास बात ये कि आज ही चैतन्य का जन्मदिन है और इससे पहले ही ईडी का शिकंजा कस गया।
इस पूरी कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। आरोप लगाया कि पिछली बार उनके जन्मदिन पर ईडी भेजी गई थी और इस बार बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने दबाव बनाने की साजिश की है। भूपेश बघेल ने कहा कि वो ना झुकेंगे और ना डरेंगे। वहीं कांग्रेस ने भी आरोप लगाया कि अडानी से जुड़े मुद्दे को विधानसभा में उठाने से रोकने के लिए ईडी का सहारा लिया गया है। इधर विधानसभा में अंदर और बाहर प्रदर्शन के अलावा ईडी दफ्तर रायपुर में जोरदार हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस नेता ईडी की कार्रवाई का जमकर विरोध कर रहे हैं।