बिलासपुर। बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय को एक अज्ञात कॉलर ने फोन कर गंभीर धमकी दी है। कॉलर ने ₹20 लाख की फिरौती मांगी और नहीं देने पर पूर्व विधायक की परिचित की बेटी का अपहरण करने की धमकी दी। यह कॉल शैलेश पांडेय की पत्नी ऋतु पांडेय के मोबाइल पर आया था। मामले की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई गई है। गुरुवार को पूर्व विधायक ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हालांकि सकरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। श्री पांडेय के मुताबिक बुधवार की दोपहर एक कॉलर ने मोबाइल नंबर 8178898554 से खुद को बच्चू झा, बिहार निवासी बताकर उनकी पत्नी के मोबाइल पर फोन किया। कॉलर ने कहा कि मंजू पांडेय को बोल देना कि वह 20 लाख रुपए दे दे, नहीं तो दिल्ली में पढ़ रही उसकी बेटी का अपहरण कर लिया जाएगा। इस दौरान कॉलर ने गाली-गलौज भी की। मंजू पांडेय, शैलेश पांडेय की परिचित हैं और बिलासपुर में सहकारिता उप पंजीयक के पद पर कार्यरत हैं।धमकी की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक ने तुरंत सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 8178898554 नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस तकनीकी विश्लेषण के जरिये कॉलर की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।