बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली ने इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर्स एजुकेशन, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की गवर्निंग बॉडी का सदस्य नामित किया है। इस संबंध में यूजीसी के अध्यक्ष द्वारा 25 जून 2025 को औपचारिक पत्र जारी किया गया।
इस नई भूमिका पर खुशी जाहिर करते हुए कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है और वे इस राष्ट्रीय जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के प्रशिक्षण और तकनीकी उन्नयन पर विशेष जोर दिया गया है। इस केन्द्र के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण में रचनात्मक और नवाचार आधारित पहलुओं को शामिल किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर्स एजुकेशन, बीएचयू के अध्यक्ष स्वयं यूजीसी के चेयरमैन होते हैं। यह केन्द्र शिक्षकों के ज्ञान और व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाने के लिए कार्य करता है, साथ ही विकसित और विकासशील देशों की नीतियों और क्रियान्वयन प्रक्रियाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का संग्रह भी करता है।
प्रो. चक्रवाल का यह कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। विश्वविद्यालय परिवार एवं शिक्षा जगत में इस नामांकन को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।