25.3 C
New York
Tuesday, July 29, 2025

Buy now

गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी का नमाज़ विवाद: प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद छात्रों का प्रदर्शन, जांच तेज…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में NSS कैंप के दौरान नमाज़ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पूर्व कोऑर्डिनेटर प्रो. दिलीप झा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को NSS के छात्रों ने उनके समर्थन में प्रदर्शन किया और प्रशासनिक भवन का घेराव कर नारेबाजी की।

छात्रों का कहना है कि 26 मार्च से 1 अप्रैल तक कोटा के शिवतराई में आयोजित सात दिवसीय NSS शिविर में सभी धर्मों का सम्मान किया गया और गतिविधियां ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना से आयोजित हुई थीं। छात्रों ने प्रो. झा की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और आरोप लगाया कि कुछ लोग संगठन की छवि खराब कर रहे हैं।

इस बीच ABVP ने इस प्रदर्शन को विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित आंदोलन बताया। संगठन के छात्र नेता आराध्य तिवारी ने कुलपति पर पक्षपात का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को जानबूझकर भड़का रहा है।

पुलिस ने प्रो. दिलीप झा समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोटा थाना प्रभारी के अनुसार, अन्य आरोपियों को बयान के लिए नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, इनमें से कई ने परीक्षा का हवाला देते हुए 3 मई तक का समय मांगा है। अब शनिवार के बाद पुलिस उनके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search