अगर कोई आपको I love you बोलकर otp password मांगे तो ये समझ लेना कि आपके दिल के करीब जो है न, वो आपको नहीं बल्कि आपके बैंक अकाउंट से प्यार करता है।
हर कोई सैयांरा नहीं होता…ऐसा मुंगेली पुलिस कह रही है।
बिलासपुर। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों देशभर में चर्चा में है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस मूवी की रोमांटिक ड्रामा की कहानी ने हर किसी को इमोशनल कर दिया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रियेक्शन देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक जबरदस्त पोस्ट किया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुंगेली पुलिस ने ‘सैयारा’ फिल्म का जिक्र कर लोगों को एक संदेश दिया है। जिसमें मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि ”सैयारा’ की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता। याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं। अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है।’
देखे पुलिस की सोशल मीडिया पोस्ट
मुंगेली पुलिस का यह पोस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एक पोस्ट किया है। जिसमें ‘सैयारा’ फिल्म का जिक्र किया गया है। क्योंकि अनोखे तरीक से लोगों को ठगी को लेकर सतर्क करना मजेदार दिख रहा है। आप भी इसे मजे लेकर पढ़ सकते हैं और अपने जीवन में उस संदेश को उतार सकते हैं जिससे कभी कोई आपको न उतार सके….