बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सिलियारी-मांढर सेक्शन में रेलवे ब्रिज पर स्लैब बदले जाने और दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन में गर्डर लांचिंग जैसे जरूरी संरक्षा कार्य किए जा रहे हैं। इस वजह से रेलवे को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेना पड़ा है, जिसका असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा।
29 जून को कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें 28 जून को अपने तय समय से देरी से चलेंगी और कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा। दुर्ग से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस और गोंदिया से बरौनी जाने वाली ट्रेन अब गोंदिया, नैनपुर, जबलपुर और कटनी होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।
दुर्ग-अम्बिकापुर, अहमदाबाद-हावड़ा, सीएसएमटी-हावड़ा और हावड़ा-सीएसएमटी समेत कई ट्रेनें 1 से 4 घंटे तक देरी से रवाना होंगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी जरूर जांच लें, ताकि कोई असुविधा न हो।
रद्द की गई ट्रेनें (29 जून 2025)
58201 बिलासपुर–रायपुर पैसेंजर
58204 रायपुर–कोरबा पैसेंजर
68728 रायपुर–बिलासपुर मेमू
68719 बिलासपुर–रायपुर मेमू
68734 बिलासपुर–गेवरारोड मेमू
68733 गेवरारोड–बिलासपुर मेमू
बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें (28 जून 2025)
15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस अब गोंदिया,नैनपुर,जबलपुर,कटनी होकर छपरा जाएगी।
15232 गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस अब नैनपुर,जबलपुर,कटनी होकर बरौनी जाएगी।
विलंब से चलने वाली ट्रेनें (28 जून 2025)
18241 दुर्ग–अम्बिकापुर एक्सप्रेस – 4 घंटे लेट
12833 अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस – 3 घंटे 30 मिनट लेट
12859 सीएसएमटी–हावड़ा एक्सप्रेस – 3 घंटे 30 मिनट लेट
12860 हावड़ा–सीएसएमटी एक्सप्रेस – 3 घंटे लेट
15159 छपरा–दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस – 1 घंटे लेट