बिलासपुर। बिलासपुर के फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील द्वारा अपने ही क्लाइंट और उसके परिवार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना 10 जुलाई को हुई। वकील लीना अग्रहरी पर आरोप है कि उन्होंने क्लाइंट सुमन ठाकुर, उसकी मां और भाई से झगड़ा किया और सुमन के बाल खींचे।…. देखें वीडियो…..
बताया गया कि केस की फीस को लेकर कहासुनी हो गई थी। पहले सुमन की मां को धक्का दिया गया, फिर सुमन से हाथापाई हुई। सुमन के भाई को भी धमकी दी गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पीड़िता सुमन ठाकुर का आरोप है कि वकील ने फीस लेने के बाद भी केस लड़ने से मना कर दिया। दूसरी ओर, वकील लीना अग्रहरी का कहना है कि सुमन के भाई ने उनके साथ बदतमीजी की थी। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
ऐसा ही एक और मामला 5 जुलाई को सामने आया था। वकील कुंती पवार पर प्रिया द्विवेदी नाम की महिला ने केस न लड़ने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रिया का कहना है कि उसका पति जेल में है और जमानत के लिए पैसे देने के बावजूद वकील ने कोई मदद नहीं की।
इन दोनों घटनाओं ने फैमिली कोर्ट में वकीलों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फरियादी अब वकीलों के रवैये से नाराज हैं और इसे न्याय प्रक्रिया की गरिमा के लिए खतरा मान रहे हैं।