रील बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश, यूपी से ट्रैक कर रतनपुर के पास दबोचे गए पांच आरोपी..
संगठित अपराध की धारा में कार्रवाई, अवैध संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया शुरू..
बिलासपुर। सोशल मीडिया पर रील बनाकर हथियार लहराने, धमकी देने और लोगों में भय फैलाने वाले ‘लुट्टू पांडेय गैंग’ के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं।
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक रिवॉल्वर, एक एयरगन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और एक बुलेट बरामद हुई। आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर लोगों में डर का माहौल बना रहे थे। इनका मकसद अपने आपराधिक चरित्र को दिखाकर समाज में दहशत फैलाना था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों में बार-बार ठिकाने बदलते रहे। विशेष टीम ने तकनीकी और स्थानीय सूचना के आधार पर लगातार निगरानी रखी और आखिरकार रतनपुर क्षेत्र के पास घेराबंदी कर गैंग को पकड़ लिया।
सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें हमला, नशे का कारोबार, घर में घुसकर मारपीट और संगठित अपराध में शामिल होने के प्रकरण शामिल हैं। अब संगठित अपराध की धारा जोड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही इनके परिजनों और साथियों की अवैध संपत्तियों की पहचान और जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
बिलासपुर पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराने, धमकी देने या डर फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर अब सख्त कानूनी शिकंजा कसा जाएगा, ताकि वे अपने कृत्य पर पछताएं।

