अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात कर दी सांत्वना, बोले..सरकार हर संभव मदद कर रही है।
डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश, घायलों के परिजनों से की संवेदनापूर्ण बातचीत।
बिलासपुर। बीते मंगलवार को लालखदान क्षेत्र में हुए दर्दनाक रेल हादसे के घायलों से नगर विधायक अमर अग्रवाल ने गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने अरपा मेडिसिटी, रेलवे अस्पताल, सिम्स और अपोलो अस्पताल पहुंचकर उपचाराधीन मरीजों की स्थिति की जानकारी ली।

अमर अग्रवाल ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से भी बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह सहायता कर रहे हैं तथा सभी घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 17 लोग घायल हुए थे, जिनमें तुलाराम अग्रवाल, आराधना निषाद, नीरज निषाद सहित छह लोग अब भी विशेष चिकित्सा निगरानी में हैं। इस हादसे में देवरीखुर्द का डेढ़ वर्ष का मासूम बच्चा भी हताहत हुआ।
विधायक अग्रवाल ने अस्पताल में उस बच्चे की बुआ से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। अपोलो अस्पताल में उन्होंने प्रबंधन प्रभारी अभय गुप्ता से इलाज से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है और सभी घायलों को जरूरी सहयोग दिया जा रहा है। अंत में विधायक ने हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

