बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बताया कि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की टीम बिलासपुर पहुंच चुकी है और जल्द ही दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जांच शुरू करेगी।
जीएम ने कहा कि हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने बताया कि घायलों के इलाज और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
रेलवे प्रशासन लगातार अस्पतालों से संपर्क में है। जीएम स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रेलवे प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ राहत एवं सहायता कार्य जारी रखेगा।
बाइट: तरुण प्रकाश, GM, S.E.C.R

