रायपुर। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों के खुलते ही उसके टाइम टेबल में परिवर्तन कर दिया है। अब सभी शासकीय,अशासकीय,अनुदान प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई 17 जून से 21 जून तक सुबह 7:00 लेकर 11:00 बजे तक कराई जाएगी। 21 जून के बाद फिर से स्कूल अपने सामान्य दिनों में कक्षाएं लगाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस संबंध में एक आदेश जारी कर इसके पालन का निर्देश दिया है। हालांकि सप्ताह भर पूर्व स्कूल खुलने को लेकर अफवाह फैली थी कि गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं,मगर 15 जून रविवार की शाम तक राज्य शासन ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया जिससे स्पष्ट हो गया की फैलाई गई बात अफवाह थी, और सोमवार से प्रदेश भर में स्कूल खुल गए। जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उससे बच्चों के स्वास्थ्य में व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए विभाग के अवर सचिव ने स्कूल लगने के समय में परिवर्तन करते हुए स्कूलों को लगातार जारी रखने का निर्देश दिया है।