बिलासपुर। निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने अपनी बहन के फॉर्महाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कुछ दिन पहले ही भारतमाला प्रोजेक्ट में अनियमितता को लेकर निलंबित किए गए थे। तोरवा थाने में उनके खिलाफ वर्तमान तहसीलदार द्वारा अपराध भी दर्ज कराया गया था। बिलासपुर के सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि जोंकी गांव में स्थित उनकी बहन के फॉर्म हाउस में निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने दोपहर 1 बजे के करीब फांसी लगाई है। पुलिस को कमरा भीतर से बंद मिला। लाश कमरे के पंखे पर रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। मौके में सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
घटनास्थल सकरी में जोकी नाम की जगह है। यह सुरेश मिश्रा की बहन का फार्म हाउस है। लाश का पंचनामा किया गया है कल पोस्टमार्टम होगा।
BREAKING