-1.1 C
New York
Wednesday, December 17, 2025

Buy now

तिरंगे की शान में सराबोर प्रेस क्लब और प्रेस ट्रस्ट भवन, पत्रकारों ने मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस..

बिलासपुर। आज़ादी का महोत्सव इस बार बिलासपुर में विशेष उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। शहरभर में सुबह से ही ध्वजारोहण कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई थी। सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों से लेकर सामाजिक और शैक्षणिक संगठनों तक हर जगह तिरंगा लहराया गया। इसी कड़ी में पत्रकारिता से जुड़े प्रमुख संस्थानों बिलासपुर प्रेस क्लब और प्रेस ट्रस्ट भवन में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया।

प्रेस क्लब में गूंजे भारत माता के जयकारे..

राघवेन्द्र राव सभा भवन स्थित प्रेस क्लब में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गूंजा और भारत माता के जयकारों से पूरा परिसर देशभक्ति के माहौल में सराबोर हो गया। इसके बाद मौजूद पत्रकारों और नागरिकों के बीच मिष्ठान वितरण कर खुशियां बांटी गईं।

इस मौके पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, सहसचिव दिलीप जगवानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक, कार्यकारिणी सदस्य गोपीनाथ डे, पीयूषकांत मुखर्जी, अखलाक खान, रवि शुक्ला, श्याम पाठक, लोकेश बाघमारे, जितेंद्र थवाईत, आलोक अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, मोहन मदवानी, राजेश दुआ, मनीष शर्मा, रोशन वैद्य, संजय यादव, राकेश मिश्रा, निशांत तिवारी, गुड्डा सदाफले, शिवकुमार तिवारी, उषा सोनी, रितु साहू, सैयद रमीज, राजा खान, छवि कश्यप, विनीत चौहान, विनय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार मौजूद रहे।

प्रेस ट्रस्ट भवन में भी तिरंगा लहराया..

प्रेस क्लब के ध्वजारोहण से पहले प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने ईदगाह चौक स्थित प्रेस ट्रस्ट भवन में भी ध्वज फहराकर उसे सलामी दी। इस अवसर पर भी बड़ी संख्या में वरिष्ठ और युवा पत्रकार उपस्थित हुए और उन्होंने तिरंगे को नमन किया। यहां भी पत्रकारों ने आज़ादी के जश्न को यादगार बनाने के लिए देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल को जोश से भर दिया।

पत्रकारों ने साझा की आज़ादी की खुशियां..

दोनों स्थानों पर हुए ध्वजारोहण कार्यक्रमों में न सिर्फ वरिष्ठ पत्रकार बल्कि युवा पत्रकार भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में आज़ादी के अमर शहीदों को नमन किया और तिरंगे की शान बनाए रखने का संकल्प लिया। पत्रकारों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ जश्न मनाने का दिन नहीं बल्कि आज़ादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करने और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है।

तिरंगे की छटा में सराबोर रहा वातावरण..

कार्यक्रमों के दौरान तिरंगे झंडे की छटा, राष्ट्रगान की गूंज और भारत माता की जयकारों से पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया। ध्वजारोहण के बाद जब मिठाई वितरण हुआ तो उपस्थित नागरिकों और पत्रकारों ने एक-दूसरे को बधाई देकर आज़ादी की खुशियां साझा कीं।

 

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search