बिलासपुर। थाना सकरी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वेदांश शर्मा और उसके साथियों ने अपने वाहनों को बीच सड़क में खड़ा कर जानबूझकर रास्ता अवरुद्ध करते हुए वीडियो शूट किया, जिससे आम नागरिकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस हरकत से सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। रसूखदार परिवार से जुड़ा मामला होने के कारण जब पुलिस ने काम चलाऊ कार्रवाई की तब सोशल मीडिया में पुलिस की जमकर आलोचना हुई। यही नहीं हाईकोर्ट ने भी पुलिस की अधकचरी कार्रवाई को देखते हुए मामले को तत्काल संज्ञान में ले लिया और सोमवार को राज्य शासन पर इस मामले में टिप्पणी कर दी। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए वाहनों को जब्त नहीं करने और गंभीर धाराओं का इस्तेमाल नहीं करने पर शासन से जवाब मांग लिया। हाईकोर्ट के दखल के बाद अचानक रात में पुलिस का पूरा सिस्टम जागा और अपनी कॉलर बचाने के लिए वो सब करने में जुट गया जो पहले ही कर लेना था।
सक्रिय हुई पुलिस ने रात में ही सभी गाड़ियों को जब्त करते हुए वाहन चालक रसूखदारों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। अब रईसजादों की गिरफ्तारी का समय भी आ गया है। सकरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 495/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। अब रईस लड़कों की गिरफ्तारी कब होगी देखनी वाली बात है।