बिलासपुर। हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में मंगलवार-बुधवार की रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई हैं। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल का बैग रहस्यमय ढंग से चोरी हो गया। बैग में सर्विस रिवॉल्वर, चार मैगजीन, 24 कारतूस, मोबाइल और 10 हजार रुपए नकद रखे थे।
दरअसल, एएसआई योगेंद्र प्रसाद ओझा, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल बुद्धदेव मलिक हटिया से दुर्ग जा रहे थे। रात करीब तीन बजे जब ट्रेन चांपा स्टेशन पहुंची, तब वे नींद में चले गए। सुबह 5:50 बजे भाटापारा स्टेशन पर जागे तो बैग गायब मिला। तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।
मामले की खबर मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम हरकत में आई और बिलासपुर स्टेशन का सीसीटीवी खंगाला गया। हालांकि किसी तरह का संदिग्ध फुटेज हाथ नहीं लगा। बाद में स्टेशन चौक से तितली चौक के बीच झाड़ियों से दस्तावेज और कपड़े बरामद किए गए, लेकिन हथियार और बैग अब तक नहीं मिले हैं।

बताया जा रहा है कि घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए एएसआई ओझा, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह और आरक्षक बुद्धदेव मलिक को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

