25.6 C
New York
Friday, July 11, 2025

Buy now

अटल विवि में तीन दिवसीय स्थापना महोत्सव…आस्था, कला और विज्ञान का अनोखा मेल..

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में हर साल की तरह इस बार भी स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 23 से 25 जून तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में धर्म, संस्कृति, शिक्षा और देशभक्ति से जुड़े कई खास कार्यक्रम शामिल किए गए हैं।

23 जून: प्रार्थना और संस्कृति का संगम..
पहले दिन सुबह 10 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें पेंड्रा से आए स्वामी परमात्मानंद जी की अध्यक्षता में सिख, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और जैन धर्म के गुरु शामिल हुए और विश्वविद्यालय की तरक्की के लिए प्रार्थना की।
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्रों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. रामनारायण पटेल विशिष्ट अतिथि और छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

24 जून: रानी दुर्गावती और कविता की शाम..
दूसरे दिन वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन और आज की सांस्कृतिक चुनौतियों पर विशेष व्याख्यान रखा गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक रामलाल रौतेला (अनूपपुर) विशिष्ट अतिथि होंगे।
शाम को कवि सम्मेलन होगा, जिसमें देशभर से आए जाने-माने कवि अपनी रचनाएं सुनाएंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय अलंग करेंगे।

25 जून: मुख्य कार्यक्रम और रक्षा क्षेत्र पर खास व्याख्यान..
अंतिम दिन 25 जून को सुबह 10 बजे मुख्य समारोह होगा। इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह और धरमलाल कौशिक शामिल होंगे।
इस दिन का सबसे खास हिस्सा होगा ब्राह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट के CEO और DRDO के सलाहकार सुधीर मिश्रा का व्याख्यान। वे ‘ऑपरेशन सिंदूर: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर अपनी बात रखेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search