22.9 C
New York
Wednesday, July 9, 2025

Buy now

उसकी देन कमेटी के सर्वसम्मति से सदर बने युसूफ हुसैन बंटी…बिलासपुर जिले की सबसे बड़ी और पुरानी कमेटी है उसकी देन

बिलासपुर। बिलासपुर मुस्लिम समाज में अपना वर्चस्व रखने वाली शहर की सबसे पुरानी उसकी देन कमेटी को रविवार को नया सदर (अध्यक्ष) मिल गया। पूर्व निगम सभापति शेख नजीरूदीन के निवास पर रविवार को हुई बैठक में उसकी देन कमेटी के संस्थापक सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सरकार गरीब नवाज के बड़े आशिको में शुमार युसूफ हुसैन उर्फ बंटी को उसकी देन कमेटी का नया सदर मनोनीत किया गया।

बैठक में शामिल सदस्यों ने नए सदर युसूफ हुसैन को बधाई दी और फूलो की माला पहनकर उनका स्वागत किया। पूर्व सदर गय्यूर हुसैन के अस्वस्थ होने से उसकी देन कमेटी के संस्थापक सदस्यों ने उनके पुत्र युसूफ हुसैन बंटी को कमेटी का नया सदर (अध्यक्ष) बनाए जाने का प्रस्ताव बैठक में रखा जो सर्वसम्मति से हाथ उठाकर पास हुआ।

पूर्व निगम सभापति शेख नजीरूदहदीन ने इस अवसर पर कहा कि उसकी देन कमेटी शहर की सबसे पुरानी मुस्लिम कमेटी है जो ईद मिलादुननबी के मौके पर शहर में निकलने वाले भव्य जुलुस का संचालन करती है,साथ ही मोहर्रम में 10 रोजा तकरीर कराने के अलावा अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करती है। इस कमेटी में अध्यक्ष
बनाए जाने को लेकर कभी कोई विवाद नहीं हुआ सदैव सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। आज भी पुरानी परिपाटी को दोहराते हुए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से युसूफ हुसैन बंटी को उसकी देन कमेटी का नया सदर चुना गया है। मदीना मस्जिद के पूर्व ईमाम मौलाना शब्बीर नूरी ने कहा कि युसूफ हुसैन बंटी हर महीने हिंद के राजा सरकार गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी पेश करते हैं। ख्वाजा साहब की खास नजरे करम युसूफ हुसैन बंटी पर है आज उन्हें शहर की सबसे बड़ी मुस्लिम कमेटी का सदर चुना जाना सरकार गरीब नवाज की ही अता है। नए सदर यसुफ हुसैन बंटी ने सलाम करते हुए सबका आभार जताया।

अंत मे मौलाना शब्बीर नूरी ने दुआ कर बैठक समाप्त की।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ संस्थापक सदस्य एस ए कादिर, शेख नजीरूदीन, अबरार बाबा, सैयद सादिक अली, हाजी इकबाल, इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के अध्यक्ष इरशाद अली, सैयद जफर, हाजी सलीम, सैयद इंसान अली, शेख महफूज, आदिल अली, शेरू भाई, प्यारे भाई, विक्की भाई, फैजान शिबू, सिकंदर खान, मूसा भाई आदिल भाई सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search