-1.1 C
New York
Wednesday, December 17, 2025

Buy now

जकात फाउंडेशन बिलासपुर इस बार भी गरीब और जरूरतमंद बच्चों की तालीम (शिक्षा) में करेगा मदद…जकात फाउंडेशन के बीपी टावर जरहाभाठा ऑफिस में 25 अगस्त से पहले जमा करना होगा फॉर्म

बिलासपुर। बिलासपुर जकात फाउंडेशन बिलासपुर की तरफ से ऐसे बच्चे जो पढाई में तेज और पढ़ने के इच्छुक है मगर उनके घर की माली हालत अच्छी नहीं है और मां बाप भी होनहार बच्चों को आगे पढ़ाने में हैसियत नहीं रखते, उन बच्चों को जकात फाउंडेशन पढ़ाई के लिए मदद करती है। फाउंडेशन ने ऐसे बच्चों की मदद करने का बीड़ा इस बार भी उठाया है।

जकात फाउंडेशन का कहना है कि ऐसे बच्चे जो जकात के जरूरतमंद हैं,जिन बच्चों का पिछले एग्जाम में 65% फीसदी से ज्यादा मार्क्स आया हो, 9th क्लास से लेकर 12th या उससे हायर क्लास में पढ़ते हो। ऐसे बच्चों की फीस की रकम जो कमेटी तय करेगी उनके स्कूलों में सीधा जमा कर दिया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी को इजाजतनामा फॉर्म जमा करना होगा जो कि इस चिटठी में लगाया गया है।

इसके साथ ही बच्चो के मार्कशीट की फोटोकॉपी और बच्चे व माता पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बच्चों का दो पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करना होगा। बिलासपुर जकात फाउंडेशन बिलासपुर के अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज खान और सचिव आमिर खान ने सभी से गुजारिश की है कि जरूरतमंद बच्चों की लिस्ट 25-08-2025 तक हर हाल में बीपी टावर ग्रीन पार्क कॉलोनी जरहाभाठा रायपुर रोड के रजिस्टर्ड ऑफिस में जमा कर दें,ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

इस संबंध में अगर कोई जानकारी चाहिए तो इन नंबरों पर ( 9425227233, 9770752055 और 9425220627 ) फोन कर राब्ता कायम किया जा सकता है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Contact
Wtsp
Search